थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्रान्तर्गत मैरिज लॉन मे हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण हुआ। थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा कुल 13 नफ़र वांछित शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार हुए कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धात् के आभूषण (अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये) व 04 अदद मोबाईल फोन बरामद हुआ। पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी लूट नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-430/2024 धारा 305(a) बी०एन०एस० व बढ़ोत्तरी धारा 317 (2) बी0एन0एस0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी से संबंधित बांछित 03 नफ़र शातिर अभियुक्तगण 1. जैकी सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी-गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, 2. कालू सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी-ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म०प्र० व 3. कालू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी-गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को गोईउहाँ रिंग रोड के पास से आज दिनांक-27.12.2024 को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सफेद व पीली धातु के आभूषण व 04 अदद मोबाईल फोन को बरामद कर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-दिनांक-10.12.2024 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने अज्ञात चोर द्वारा मैरेज हाल के मंडप हाल से ट्राली बैग में रखा गहना व अन्य समान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अभिजीत सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है।
विवरण पूछताछ- तीनों अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनों लोग अनजानी शादी समारोह व अन्य सामाजिक प्रयोजन में जो मैरेज लॉन में हो रहे होते हैं उनमे जाकर खाना-पीना खाकर मौका देखकर समारोह में आये हुये व्यक्तियों का सामान चुरा लेते हैं। आज जो हम तीनों के पास सामान बरामद हुआ है इस सामान को हम लोगों ने निष्ठा मैरेज हाल से कुछ दिन पहले एक ट्राली बैग की चोरी कर लिया था। पकड़े जाने के डर से ट्राली बैग को हम तीनों ने मैरिज हाल से कुछ दूर आगे ले जाकर खोलकर उसमें रखे कीमती जेवरात को निकालकर ट्राली बैग व कपड़ों को वही पास की झाड़ियों में फेक कर चले गये थे। इस चोरी की घटना अखबार में छप गयी थी। जिससे हम लोग छिप छिपा कर रहने लगे थे। आज हम लोग इस जेवरात को बेचने के लिये ग्राहक के तलाश में आये थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। हम लोग राहगीरों से अपनी समस्या बताकर तथा अपने परिवार का गहना औने-पौने दाम पर बेच देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. जैकी सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी-गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र करीब 27 वर्ष।
2. कालू सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी-ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म०प्र०, उम्र करीब 19 वर्ष।
3. कालू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी-गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र करीब 50 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- गोईठहाँ रिंग रोड के पास से, दिनांक-27.12.2024 को समय करीब 04.30 बजे।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त कालू सिंह सिसोदिया पुत्र मिश्रीलाल नि०-ग्राम गुलखेड़ी, राजगढ़, मध्य प्रदेश-
1-मु0अ0सं0 118/2022 धारा 382, 411 भा.द.वि. धाना अतर्रा जनपद बीदा।
2-मु0अ0स0 430/2024 धारा 305(a), 317(2) बी०एन०एस० थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।
अभियुक्त जैकी सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिल्ला राजगढ़ मध्य प्रदेश- 2-मु0अ0स0 430/2024 धारा 305(a), 317(2) बी0एन0एस0) थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।
अभियुक्त कालू सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी-ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म०प्र०-
2-मु0अ0सा) 430/2024 धारा 305(a), 317(2) बी0एन0एस0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्रनेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण- चोरी के आभूषण (दो अदद कंगन सोने का, एक अदद गले का हार सोने का, एक अदद मांग टीका सोने का, एक अदद मंगलसूत्र मय लाकेट सोने का, दो अदद झुमका सोने का, दो अदद अंगूठी सोने का, दो अदद हाथ कां पंजा गिलेट/पीली धातु, एक अदद कमरधनी गिलेट पीली धातु, दो अदद पायल चांदी का, 06 अदद मीना चाँदी का) व चार अदद मोबाईल फोन बरामद।
1. अभियुक्त जैकी सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी-गुलखेड़ी धाना बोड़ा के कब्जे से एक अदद सोने का हार, दो अदद कंगन सोने का, दो अदद अंगूठी सोने की तथा दो अदद मोबाईल फोन क्रमशः 1. नोकिया की पैड काले रंग की, माडल टीए 1304 जिसका आईएमईआई नं0 359124593718062 2. एमटीआर की पैड मोबाईल, माडल नं0 M 2320 रंग कथई जिसका आईएमईआई नं0 358250990493685, 358250990493693 बरामद हुआ।
2. अभियुक्त कालू सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी-ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म०प्र० के कब्जे से एक अदद मंगल सूत्र काली मोती में पिरोया हुआ सोने धातु का, एक अदद माथे का टीका सोने का, दो अदद कान का झुमका सोने का तथा एक अदद मोबाईल फोन सैमसंग गोलडेन कलर का (कीपैड) माडल नं0 GTE 1200Y, जिसका आईएमईआई नं० 358239108306582 बरामद हुआ।
3. अभियुक्त कालू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी-गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के कब्जे से एक अदद कमरधनी गिलेट पीली धातु, दो अदद हाथ का पंजा गिलेट पीली धातु, दो अदद पैर की पायल चाँदी की, 06 अदद मीना चाँदी का तथा एक अदद कीपैड मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी का, माडल नं0 GTE 1200Y सफेद कलर, जिसका आईएमईआई नं0 358991224408722 बरामद हुआ।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक, उ०नि० अभिजीत सिंह, उ0नि0 विद्यासागर, उ0नि0 अम्बरीश दूबे, का० मनीष कुमार तिवारी, का० रामप्रकाश सिंह, का० दिलीप कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी व हे०का० दिवाकर वत्स (सर्विलांस सेल) तथा का० सचिन मिश्रा थाना कैन्ट कमिश्नरेट वाराणसी।