वाराणसी में सपा नेता की होटल में ग्राहकों को पनीर की जगह चिकन परोस दिया। खाते समय पीस हार्ड लगा तो इन ग्राहकों ने वेटर को बुलाकर पूछा कि यह क्या है? वेटर ने चेक करके बताया कि यह चिकन है। वह माफी मांगने लगा।इस बीच ग्राहकों ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। 9 लोग कंपनी की मीटिंग के लिए वाराणसी आए और होटल अद्रिका में रुके थे।
होटल सपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी ओपी सिंह का है। मार्च 2024 में वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नक्शा पास न होने के आरोप में होटल को सील भी किया था।कस्टमर ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया- हम 9 लोग बुधवार रात शिवपुर स्थित होटल अद्रिका में रुके थे, जिसमें से 4 वैजिटेरियन और 5 नॉन वैजिटेरियन थे। नॉन वैजिटेरियन ने बाहर से ऑर्डर कर नॉनवेज मंगवाया। हमने होटल के ही रेस्टोरेंट में खाने का प्लान बनाया। रात 10 बजे हम लोग रेस्टोरेंट में पहुंचे। पनीर लबाबदार का ऑर्डर किया।ओम प्रकाश ने बताया- खाने के दौरान एक पीस थोड़ा हार्ड लगा। मैंने उसे प्लेट से बाहर निकाला। हमने वेटर को बुलाकर उससे चेक करवाया। उसने कहा- हां सर चिकन है। हमने होटल मैनेजर विनय यादव को बुलाया। उनसे भी पीस को चेक करवाया। उन्होंने भी देखकर बताया कि चिकन है और माफी मांगने लगे।ओम प्रकाश ने बताया- शुरुआत में हमने कोई हंगामा नहीं किया, लेकिन जब हमने होटल का किचन दिखाने को कहा तो वो आनाकानी करने लगे। हम लोग किचन में पहुंचे तो वहां पता चला ये एक ही कढ़ाई में चिकन और पनीर दोनों फ्राई कर रहे हैं। ऐसे में वैजिटेरियंस को पाप का भागी बना रहे हैं। महाकुंभ के पहले काशी में ऐसा होना धर्म आस्था पर ठेस है। पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि कुंभ के शुरू होने के पहले काशी के सभी होटल के किचन को चेक करें।होटल मैनेजर विनय यादव ने बताया-स्टाफ की गलती से दूसरे का ऑर्डर टेबल पर पहुंच गया। रेस्टोरेंट इंचार्ज ने गलती स्वीकार कर माफी मांगी। उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।शिवपुर थाने के प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया-किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, कंपनी की इमेज की वजह से ऐसा किया गया है।