पार्श्वनाथ भगवान व चंद्रप्रभु के जन्म जयंती पर निकली शोभायात्रा

पार्श्वनाथ भगवान एवं चन्द्र प्रम भगवान की जन्म जयंती के अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा संयोजक राकेश जैन के नेतृत्व में निकली गई। जिसमें रथ पर भगवान पार्श्वनाथ सवार थे गाजे बाजे के साथ धूमधाम से चौक बांस फाटक गोदौलिया होते हुए भेलूपुर पार्श्वनाथ भगवान मंदिर में पहुंचे ।

जहां पर 101 चांदी के कलश व सोने के कलश से भगवान पार्षद नाथ जी को पंचामृत से स्नान कराया और जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान  अरुण जैन अनिल जैन राकेश जैन ऋषभ जैन प्रदीप जैन पवन जैन संजय जैन सहित जैन समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post