02 नफर शातिर वाहन चोर (जिसमें 01 बाल अपचारी) थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाइकिलें व मास्टर चाभियाँ बरामद हुई। थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा मारूति नगर मार्ग बबुराही के पास से 01 नफर अभियुक्त विवेक कुमार चौबे को गिरफ्तार किया गया व एक नफर बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वाहन चोरी के अभियोगों के अनावरण एवं माल मुल्जिमान की तलाश के क्रम में दिनांक 27.12.2024 को लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोककर पूछताछ की गयी। पूछताछ व चेकिंग से युवकों के पास बरामद मोटरसाइकिलें चोरी की होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ व युवकों की निशांदेही पर अन्य 03 मोटरसाइकिलें (कुल 05 मोटरसाइकिलें) बरामद हुयी जो भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी करना बताया गया।