वाराणसी सीर गोवर्धनपुर स्थित गंगाराम कटरा स्थित सभागार में सप्त दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया इसके उपलक्ष्य में रविदास मंदिर से लौटू वीर बाबा मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं सर पर कलश में गंगाजल भर के जय जयकार व मांगलिक गीत गाते हुए आगे बढ़ रही थी ढोल नगाड़े रथ एवं आतिशबाजियों के साथ शोभायात्रा का अलौकिक दृश्य रहा।
कथा आयोजक गंगाराम यादव , आजाद सिंह यादव धर्म सिंह यादव, करम सिंह यादव, गौरव सिंह यादव व समस्त क्षेत्रवासी जय जय कर करते हुए शोभा यात्रा में सभी का नेतृत्व करते हुए आगे चल रहे थे। मौके पर आजाद सिंह यादव ने बताया कि विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी समस्त प्रदेशवासियों के सुख शांति एवं समृद्धि की कामनाओं के साथ सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा व्यास प्रख्यात कथावाचक आशुतोष महाराज जी के शिष्य अमरेश्वरा नंद महाराज के मुखारविंद से कथा होनी है कथा के उपरांत समापन के दिवस पर भंडारा का आयोजन किया गया है ।