नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही परिसर में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह-2024 के तृतीय दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई जिसमें टग आफ वार, कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन, लॉन्ग जम्प, शॉट पुट प्रतियोगिताएं भी हुई। सभी बच्चों ने अपना बेहतर प्रदर्शन देते हुए उपस्थित दर्शकों से खूब सराहाना बटोरी, प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय दिवस के होने वाले प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले बच्चों के नाम विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय एवं जूनियर सीनियर विभाग के समन्वयक द्वारा घोषित किए गए।

जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चों में एलकेजी से रिंग और चेयर, प्रतियोगिता में आर्या प्रथम, दृष्टि द्वितीय, आराध्या तृतीय स्थान प्राप्त किया।सैक रेस मे यूकेजी से प्रत्युश कुमार नंदन प्रथम, आन्या जायसवाल द्वितीय, आर्यन यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन एंड स्पून रेस मे यूकेजी से काव्या सिंह प्रथम, स्वाति सिंह द्वितीय, एयांश शर्मा तृतीय।नर्सरी से म्यूजिकल चेयर शान्वी नंदन प्रथम, श्रेयांश द्वितीय, शुभ तृतीया।  एलजी से बास्केट और बाल से हर्षित पटेल प्रथम, पार्थ सिंह द्वितीय, शुभांशु तृतीया द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता में क्लास 1 से बाल में बकेट प्रतियोगिता में शान्वी प्रथम, अद्विका अत्रि द्वितीय, तेजस कुमार पांडे तृतीया। क्लास 1 ब से रेस प्रतियोगिता में रजत कुमार मौर्य प्रथम आदित्य यादव द्वितीय काव्या गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 2 ए से शू एंड शॉक रेस में निया शर्मा प्रथम शौर्य मुकुंद द्वितीय ममता तृतीय स्थान प्राप्त किये। 2ब से टॉफी रेस में अनुराग राय प्रथम आदर्श कुमार द्वितीय तेजस सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 3 ए से साइकिल रेस में आशी रस्तोगी प्रथम अंशुमान राय द्वितीय रूद्र यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3 बी से सैक रेस में अनुप्रिया सिंह प्रथम वैष्णवी कुमारी द्वितीय दिव्यांशु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 अ में प्रोग्रेस में प्रज्ञा उपाध्याय प्रथम अनुज यादव द्वितीय आयुष राय तृतीय स्थान प्राप्त किया।4ब से प्रोग्रेस में स दुर्गेश्वरी प्रथम आध्या श्री पद्धति उज्जवल सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया  5 ए तापड लेग रेस में आर्यष सिंह वेदांत द्वितीय साक्षी जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया  5ब से तापड लेग रेस में आराध्या राय प्रथम दिव्यांश यादव द्वितीय अंशुमान सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय प्रबंधन समिति ने अपनी उत्साह वर्धक उपस्थिति दिखाकर बच्चों मे जोश तथा उत्साह के साथ खेलने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का सफल संचालन खेल शिक्षक नीलेश यादव के निर्देशन मे हुआ।मंच संचालन शिक्षिका शेफाली पटेल एवं छात्रा नैना एवं सोनाक्षी ने किया।








Post a Comment

Previous Post Next Post