अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में डा० सम्पूर्णानन्द की 55वीं पुण्य तिथि पर तेलियाबाग स्थित पार्क में लगे सम्पूर्णानन्द की प्रतिमा पर कायस्थ सभा के लोग राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के लोग व क्षेत्रीय नागरिकों की भारी उपस्थिति में उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। कायस्थ समाज के लोगों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि डा० सम्पूर्णानन्द की जयन्ती पर अवकाश एवं उनके आवास जालपा देवी रोड स्थित को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करें ताकि समाज में अच्छा संदेश जा सके। साथ ही काशी के समस्त कायस्थ समाज के लोग एकजुट हो एक मंच पर आयें व समाज के मुख्य धारा से जुड़ें।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उदय कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ सभा के प्रदेश अध्यक्ष (राजनैतिक प्रकोष्ठ) ने कहा कि डॉ० सम्पूर्णानन्द जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाये ताकि डॉ० सम्पूर्णानन्द के व्यक्तित्व व कृतत्व की चर्चा चारों तरफ फैल सके और आम जनमानस में एक अच्छा संदेश जाय। अन्त में छत्तीसगढ़, बीजापुर में नक्सलियों द्वारा आई०डी० ब्लास्ट में शहीद सैनिकों को दो मीनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी। संचालन दीपचन्द गुप्ता ने किया।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से तिलकराज कपूर, गंगासहाय पांडेय, गीता श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।