मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर दक्षिण भारतीय व्यक्ति ने की आत्महत्या, तुलसी घाट पर मिला शव

वाराणसी के तुलसी घाट पर शनिवार को एक व्यक्ति का शव मिला। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का नाम श्रीनिवास मूर्ति और उम्र 65 वर्ष है। जो नेहरु कालोनी वेलरी कर्नाटका के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वाराणसी में वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे थे। पुलिस को इसकी सूचना तब मिली, जब सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति ने अपने पिता के गायब होने की सूचना दी।

बतया जा रहा है कि उन्होंने अपने अपने परिजनों से बात करके बताया कि मैं बैकुंठ  जा रहा हूं और वह कल रात में 12:00 बजे तुलसी घाट पर जाकर गंगा जी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई  वहीं पुलिस को इसकी जानकारी आज सुबह हुई तो एनडीआरएफ की टीम ने बहुत ही कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।







Post a Comment

Previous Post Next Post