भेलूपुर थाना अंतर्गत माता आनंदमई चिकित्सालय में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र के कर कमरों द्वारा किया गया।आयुष मंत्री ने बताया कि सन 1968 में माता आनंदमई के हाथ से स्थापित किया अस्पताल इस क्षेत्र में वर्षों से लोगों की सेवा करता चला आ रहा है।
यह क्षेत्र काफी बड़ा है और इस अस्पताल से काफी संख्या में लोगों को सेवाएं मिलती हैं। उन्होंने बताया कि सुब्रमण्यम जी जो की दक्षिण भारत के है और काशी में आकर काशीवासी हो गए हैं उन्होंने एक नई अल्ट्रासाउंड की मशीन दी है आई विभाग में भी नई मशीन मंगाई गई है ओपीडी बहुत अच्छी चल रही है अलग-अलग विधाओं के डॉक्टर यहां पर बैठते हैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर जो रिटायर्ड हो चुके हैं वह भी यहां मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं अस्पताल में डॉक्टरों की एक अच्छी टीम है ।