भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की काशी में रही धूम, जय श्री राम के उद्घोष संग निकली शोभायात्रा

प्रतिष्ठा द्वादशी के उपलक्ष्य में वाराणसी में हर गंगे सनातन सेवा संघ द्वारा एक भव्य श्रीराम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सुंदरपुर नेवादा से प्रारंभ होकर सुंदरपुर चौराहे और संकट मोचन मंदिर तक गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रीराम भक्तों ने अपनी भागीदारी निभाई।

यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्रीराम के जयघोष के साथ उत्साह और भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। सुंदरपुर चौराहे से होते हुए यात्रा जब संकट मोचन मंदिर पहुंची तो पूरा वातावरण राममय हो गया। भक्तों ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान राम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

इस शोभा यात्रा में भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की अद्भुत झांकियां देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रा के दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया।

संघ के उद्देश्य और संदेश

हर गंगे सनातन सेवा संघ के आयोजकों ने बताया कि इस शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में रामराज्य की भावना का संचार करना और धर्म के प्रति आस्था को जागृत करना है। संघ के अध्यक्ष ने कहा, “यह यात्रा हमारे समाज को एकजुटता, शांति और भक्ति का संदेश देती है। इस वर्षगांठ के अवसर पर हमने यह यात्रा निकालकर भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है।”

भक्तों की सुरक्षा और सहयोग

शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल ने पूरे मार्ग पर व्यवस्था बनाए रखी और यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। स्थानीय निवासियों ने भी आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया।श्रीराम शोभा यात्रा ने वाराणसी के धार्मिक वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार किया। भक्तों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से हमारी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में मदद मिलती है।







Post a Comment

Previous Post Next Post