नयी सडक स्थित कोदई चौकी पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के द्वारा पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में राममंदिर आंदोलन के नायक तथा देश के पिछडा वर्ग के सर्वोच्च नेता स्व0 कल्याण सिंह जी की 93 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम में सभी लोगों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजली,श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।तथा उनके द्वारा राममंदिर आदोलन कारसेवकों के सहयोग मे दिए गए अद्भुत क्षमता शक्ति के योगदान को वक्ताओं के स्मृतियों में आते लोग के अश्रुधारा निकल पड़े।
अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया आदोलन के लिए जिस बेबाकी से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी ठोकर मारकर त्याग देने वाले स्व0 कल्याण सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा था कि राममंदिर के लिए ऐसी सौ मुख्यमंत्री के कुर्सी को ठोकर मार सकता हूँ। आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का स्वरूप श्रद्धेय कल्याण सिंह जी के ही कारण है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव थे।कार्यक्रम में संदीप यादव, आदित्य गोयनका,कन्हैया लाल सेठ, सुनील कन्नौजिया एडवोकेट, सिद्धनाथ गौड आदि लोग उपस्थित थे।