विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में उपभोक्ताओं की राय जानने के उद्देश्य से "उपभोक्ता सम्पर्क दिवस" के रूप में हुई सभा

विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के आवाहन पर विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उप्र सहित प्रदेश के अन्य 5 संविदा संगठनों और विद्युत मज़दूर संगठन उप्र द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में उपभोक्ताओं की राय जानने के उद्देश्य से भिखारीपुर स्थित मन्दिर प्रांगण में  आयोजित "उपभोक्ता सम्पर्क दिवस" के क्रम में विद्युत मज़दूर संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों और संविदा कर्मियों द्वारा अपनी निर्धारित ड्यूटी के अतिरिक्त दो घंटे का समय देकर हर बिजली घर पर उपभोक्ताओं के साथ बैठक करके उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों की जानकारी प्राप्त की जाएगी और उनके संतोषजनक समाधान का प्रयास किया जाएगा तथा ऊर्जा निगमों के निजीकरण के विरोध में उपभोक्ताओं की सहमति अथवा असहमति जानी जाएगी । 

प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि द्वितीय चरण मे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के सम्बंध मे झांसी और आगरा ज़िलों मे सम्पर्क बैठकों के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ सामूहिक चर्चा की जाएगी और निजीकरण के विरोध में उनकी राय ली जाएगी तथा राजस्व बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।संगठन के ओर से प्रमुख रूप से  इन्द्रेश कुमार राय,वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार,संदीप कुमार,उदय प्रताप सिंह, भोला सिंह कुशवाहा,जय प्रकाश सिंह संजय सिंह,विजय नारायण हिटलर, उदयभान दूबे, प्रशान्त सिंह गौतम, रविन्द्र कुमार पटेल, महेन्द्र कुमार सिंह, अरविन्द कुमार यादव, अवनीश प्रजापति, तरुण कौशिक आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रबन्धन द्वारा सरकारी संपत्तियों बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभाग की बागडोर निजी कंपनियों के हाथों में सौंपना आम उपभोक्ताओं, किसान, नौजवानों,छोटे मझौले व्यापारियों के साथ धोखा, महंगाई को सातवें आसमान पर पहुंचाने वाला होगा। आज बिजली आम आदमी के जीवन की सबसे बड़ी और बुनियादी आवश्यकता है ना कि राजशाही उपभोग की वस्तु है। निजी कंपनियों के आने के बाद आम आदमी, किसान,मजदूर, आरक्षित वर्ग के नौजवानों की नौकरी के सभी रास्ते बन्द हो जाएंगे।। निजी कंपनियों का उद्देश केवल लाभ कमाना है और इनको आम उपभोक्ताओं,किसान, मजदूर,अल्प वेतनभोगी लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।संगठन सभी नियमित और संविदा कर्मचारियों को सरकार द्वारा लागू ओटीएस योजना को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए कमर कस लिया है एवं ओटीएस का लाभ जनता को पहुंचाते हुए राजस्व वृद्धि को बढाने का प्रयास किया जाएगा।








Post a Comment

Previous Post Next Post