वाराणसी की टीम ने सहारनपुर में जोरदार प्रदर्शन किया है 17 से 19 दिसम्बर किक बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में वाराणसी ने 8,गोल्ड 3,सिल्वर पर कब्जा जमाया। वाराणसी की रहने वाली पूजा पटेल सहारनपुर में एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल किक बॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप में जीता है। उनके गांव में खुशी की लहर देखने को मिल रही है सभी लोग पूजा से प्रेरित हो रहे हैं।
पूजा पटेल ने बताया कि हमें हमारे बड़े भाई ने इस गेम के लिए प्रेरित किया और हमें हमारे कोच के पास जिनका नाम गोपाल है उनके पास ले गए और गोपालशाही के नेतृत्व में हमने यह मेडल पाया है आगे हमारा लक्ष्य है कि हम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीत पाए ।
Tags
Trending