महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र बीएचयू टीम ने काशी के प्रसिद्ध घाट रविदास घाट पर स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन पर्व पर एक अद्भुत रंगोली बनाया । जिसमें स्वामी विवेकानंद जी छायाचित्र, उनके सुविचार तथा गंगा स्वच्छता और डॉल्फिन बचाव को एक ही रंगोली में सजाने का प्रयास टीम द्वारा किया गया ।
गंगा डॉलफिन मित्र धर्मेंद्र पटेल ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी को किया । और बताया कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए यह अद्भुत रंगोली गंगामित्र चांदनी द्वारा बनाया गया । उन्होंने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को गंगा स्वच्छता व डॉल्फिन बचाव के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए तथा स्वामी विवेकानंद जी के कर्तव्य मार्ग पर सदैव चलने का प्रयास भी करना चाहिए ।