वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय में इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी अरविंद पटेल का सम्मान समारोह का आयोजन किया किया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज के सभी वर्ग के खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रेरित करना और उनका उत्साह के साथ मनोबल बढ़ना है। जिसको अरविंद पटेल के गांव के वरिष्ठ लोगों के द्वारा आयोजित किया गया।
अरविंद कुमार पटेल ने बताया कि मैने 2018 से किकबॉक्सिंग सीखना शुरू किया।
कोच प्रशिक्षक संतोष कुमार राय के नेतृत्व में और हमने 45 से 52 किलो भार वर्ग में 2022 में स्टेट में स्वर्ण पदक और 2023 24 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है
एशियाई प्रतियोगिता में कांस्य पदक।
2024 में ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद हमको दिनांक 1 से 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाली ओपन इंडिया किक बॉक्सिंग इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का अंडर 52 सीनियर कैटेगरी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर अपने गांव और वाराणसी जिले का और परिवार का नाम रोशन करेंगे।
वही कोच संतोष कुमार राय ने बताया कि वर्ल्ड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 1 फरवरी से 5 फरवरी तक दिल्ली में होने जा रही है इसमें लगभग 22 देश के लोग प्रतिभागी कर रहे हैं अभी नवंबर में सहारनपुर में गेम हुआ था उसमें जिन बच्चों ने गोल मारा था वे बच्चे एक प्रति स्पर्धा में भाग ले रहे हैं उत्तर प्रदेश की टीम में बनारस के चार खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं उसमें अरविंद पटेल का जो सिलेक्शन हुआ है वह अंडर 42 के जी में हुआ है और उसमें इवेंट होता है लो किक की लो किक में अर्जुन पटेल खेलेंगे और म्यूजिकल फॉर्म में भी खेलेंगे अरविंद का म्यूजिकल में और लो किक में दोनों में गोल्ड आया था तो अरविंद पटेल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अरविंद अपने जिले के लिए अपने प्रदेश के लिए और अपने गांव के लिए मेडल लेकर आएंगे ऐसा हम लोगों का आशीर्वाद उनके ऊपर हमेशा बना रहेगा। वही संतोष कुमार राय पूछने यह भी बताया कि जो खिलाड़ी जीते आने वाले समय पर एक बार हार जाता है तुमसे डिप्रेशन में नहीं जाना चाहिए जब वह हारेगा तभी उसे पता चलेगा उसके अंदर क्या कमी है और उसे कमी को दूर करें वह अवश्य ही जीत जाएगा इसलिए अगर कहीं हार होती है तो खिलाड़ी को डिप्रेशन में नहीं जाना चाहिए।