नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था तथा काशीलाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी " के संयुक्त तत्वाधान में युवा दिवस के शुभ अवसर पर नरिया वार्ड में स्थित लाल बहादुर शिक्षण संस्थान में बुजुर्ग ,विधवा महिलाओं तथा जरूरतमंदों को ठंड से बचने हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि काशीलाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ऐश्वर्या श्रीवास्तव उपस्थिति रही । ऐश्वर्या श्रीवास्तव जी के द्वारा महिलाओं को कंबल वितरण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक मगधू प्रसाद जी और प्रधानाचार्य राजकुमार चौधरी जी ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना पूरा योगदान दिया ।