श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल के अध्यक्ष ओम नाथ शर्मा मोनू बाबा ने पुनीत जेटली को संस्था का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया । पुनीत जेटली ने कहा अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से तन मन और धन से समर्पित होकर निभाऊंगा और मोनू बाबा और संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को खिचड़ी का विशेष भंडारा मणिकर्णिका तीर्थ पर सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगा और शाम 6 बजे मणिकर्णिका स्थित 12 प्रधान मंदिरों का अन्नकूट 56 भोग श्रृंगार का आयोजन भजन कीर्तन और भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा इस दौरान मोनू बाबा ने पुनीत जेटली को अंग वस्त माल्यार्पण कर प्रमाणपत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी और बधाई दी ।