आर्मी शूटिंग रेंज के पास हुआ हादसा, फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान जवान का निशाना चूकने से एक महिला को लगी गोली

शनिवार की सुबह वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में स्थित आर्मी शूटिंग रेंज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान एक जवान का निशाना चूकने से गोली बाउंड्री वॉल के बाहर निकल गई और वहां धूप सेक रही एक महिला को जा लगी।शिवपुर निवासी चांदनी भारद्वाज (27), जो बाउंड्री वॉल के पास धूप में बैठी हुई थीं, अचानक गोली लगने से घायल हो गईं। यह गोली उनके दाएं कंधे पर लगी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी रेंज के जवानों को दी और स्थानीय पुलिस को बुलाया। 

सूत्रों के अनुसार, कादीपुर खुर्द जंगल में सेना के जवान फायरिंग अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान एक जवान का निशाना टारगेट से हटकर बाहर चला गया। गोली बाउंड्री वॉल पार कर बाहर निकल गई और चांदनी को लग गई।  

महिला की हालत खतरे से बाहर  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को आनन-फानन में दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने चांदनी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया और उनका प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद महिला के परिजन और करीबी लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना पर सेना की ओर से बयान आना बाकी है। हालांकि फायरिंग अभ्यास के दौरान ऐसी घटनाओं को लेकर प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही जा रही है। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एहतियात बरतने की बात कही है।  आनन-फानन में पहुंची पुलिस महिला को लहूलुहान हालत में दीन दयाल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। महिला का उपचार किया जा रहा है। सूचना के बाद उसके परिजन और करीबी लोग भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post