विवादों के बीच आशीष पटेल ने योगी से मुलाकात की

शाह-नड्‌डा ने अनुप्रिया को कॉल की, बयानबाजी से BJP-संघ नाराज

योगी सरकार और अपना दल (एस) के बीच चल रही तकरार के बीच मंत्री आशीष पटेल ने सीएम से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई शनिवार को यह मुलाकात करीब 30 मिनट की रही। योगी के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे थे।

आशीष पटेल लगातार एसटीएफ और अफसरों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल की बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने अनुप्रिया पटेल से फोन पर बात की थी। इस दौरान संयम बरतने और अनावश्यक बयानबाजी ना करने की सलाह दी थी।

भाजपा के अलावा संघ भी योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी से नाराज है। इसे लेकर यूपी के संघ पदाधिकारियों ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं से बातचीत की थी। कहा था- यूपी में राष्ट्रवाद को लेकर अच्छा माहौल है। सहयोगी दलों की ऐसी बयानबाजी से मुद्दे भटक जाते हैं।

दरअसल, गुरुवार को आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस की थी। इसमें योगी सरकार के अफसरों पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को निशाने पर लेते हुए कहा था कि STF ही सारे षडयंत्र की जड़ है।

हिम्मत है तो STF मेरे सीने पर गोली मारे

स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, लेकिन हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो। अगर, अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया तो वह लड़ेंगे, डरेंगे नहीं। एसटीएफ के सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट करती है।

सूत्रों के मुताबिक, योगी ने दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और महामंत्री संगठन बीएल संतोष से बात कर इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताई थी। योगी ने कहा था कि इस तरह की हरकत से जनता में गलत संदेश जा रहा है। योगी की नाराजगी के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने अनुप्रिया पटेल से बात की। उन्हें संयम बनाए रखने और अपनी बात गठबंधन में उचित प्लेटफॉर्म पर करने के लिए कहा। उन्होंने आशीष पटेल को पहले योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बात रखने की भी सलाह दी।

आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए पदोन्नति पर अपनी सफाई मुख्यमंत्री के सामने रखी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई योगी ने भी उन्हें अपनी बात मीडिया में रखने की बजाय सरकार तक पहुंचाने की सलाह दी।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post