नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हड़हा स्थित मोटे महादेव जी का भव्य आरती एव श्रृंगार किया गया बाबा को अनेकों प्रकार के भोग लगाए गए आकर्षक ढंग से सजा कर पुजारी कमलेश गुरु द्वारा भव्य आरती की गई ।
वही अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुति भजन गायक पुनीत द्वारा की गई जिससे भक्त झूमते रहे आए हुए भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया लोगो ने बाबा से सुख समृद्धि की कामना की मंदिर के पुजारी कमलेश गुरु ने बताया कि समापन दूसरे दिन भव्य भंडारे के साथ किया जाएगा।