वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से की बातचीत

वाराणसी पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में एनडीए का प्रत्याशी पूर्ण रूप से जीत दर्ज करेगा एनडीए गठबंधन पूर्ण रूप से मजबूत है इसी का नतीजा है कि वह हर चुनाव के साथ-साथ इस चुनाव में भी अपने दमदार प्रत्याशी को जीतने का कार्य करेगा। 

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गठबंधन में किसी भी स्तर पर कोई दरार नहीं है सहयोगी दलों के नेताओं की अपनी पीड़ा हो सकती है लेकिन यह व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी मजबूती से कार्य करने के लिए अपने जड़ जमा रही है और आने वाले इन प्रदेशों के चुनाव में निश्चित रूप से वह अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज कराएगी।










Post a Comment

Previous Post Next Post