लोहिया वाहीनी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में कातिल चाइनीज मांझा के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में जागरूक करना और इसके इस्तेमाल को रोकना है। इस मुहिम के तहत,आज कार्यकर्ताओं ने बनारस का प्रमुख चौराहा पांडेयपुर पर हाथ में कातिल मांझा के विरोध स्लोगन लगी तख्तियों के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया.इसके साथ ही चाइनीज मांझे को आग हवाले कर हवन पूजन किया गया.
सपा नेता दीप चंद गुप्ता ने कहा कि जब तक चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल बंद नहीं होता, तब तक बनारस के प्रत्येक चौराहे और प्रमुख स्थलों पर तख्तियों पर लिखे संदेश के माध्यम से चाइना मांझा के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं सपा नेता आयुष गुप्त ने कहा कि काशी में चाइनीज मांझे का विरोध होने के बावजूद दुकानदार चोरी चुपके चाइनीज़ मांझे की बिक्री कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.मुहिम में सपा कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर तख्तियों के माध्यम से चाइनीज मांझा के खतरे के बारे में लोगों को जागरूक किया। ये मुहिम प्रतिदिन पूरे शहर में चलाया जाएगा।