विशालाक्षी देवी मंदिर में महंत राधेश्याम दुबे ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि खिचड़ी पर्व को देखते हुए आगामी 12 जनवरी दिन रविवार को हमारे निवास स्थान आशापुरी कालोनी आशा पुर में 108 गरीब लोगों को खिचड़ी के कच्चा सामान निःशुल्क वितरण किया जाएगा ।
जिससे गरीब लाचार भी इस पर्व को खुशी खुशी मना सके यह आयोजन प्रतिवर्ष विशालाक्षी देवी मंदिर के महंत राधेश्याम और कन्हैया दुबे के परिवार द्वारा किया जाता है।