प्रयागराज महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को लेकर टिप्पणी की गई थी। हनुमान गढ़ी के पुजारी राजूदास ने अमर्यादित टिप्पणी की थी।
जिसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं में बेहद आक्रोश है और लगातार महंत राजू दास के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है वही अब सपा नेताओं ने वाराणसी कोर्ट में परिवाद दायर किया।कोर्ट ने सपा नेताओं की अपील को स्वीकार करते हुए परिवाद दायर करने योग्य बताया। राजूदास के खिलाफ सुनवाई और साक्ष्य पेश करने के लिए अगली तारीख 17 फरवरी तय की गई है। केस के वादी समेत गवाहों को भी 17 फरवरी को तलब किया है। ज्यूडिशल कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है और महंत राजू दास पर कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
Tags
Trending