केंद्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का निरीक्षण किया। आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने वाले इस प्रतिष्ठित कारखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरेका के नवाचार, लोको उत्पादन क्षमताओं और वैश्विक योगदान की सराहना की।
केन्द्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री के बरेका आगमन पर सर्वप्रथम महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने स्वागत किया। कारखाना भ्रमण के दौरान मंत्री जी ने नए लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, ट्रैक्शन असेंबली शॉप, ट्रक मशीन शॉप, और लोको टेस्ट शॉप का निरीक्षण किया । उन्होंंने इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निरीक्षण करते हुए ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं का अनुभव लिया। कारखाना भ्रमण के उपरांत प्रशासन भवन प्रांगण में पौधा रोपण कर हरित पर्यावरण का संदेश दिया ।
इस अवसर पर बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव के नेतृत्व में कर्मचारी परिषद के समस्त सदस्य और संजय आनन्द अध्यक्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति एसोसिएशन के नेतृत्व में समस्त सदस्य मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा। मंत्री जी ने कर्मचारी प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया।