वाराणसी पुलिस ने टॉप 10 अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ हनी के विरुद्ध धारा 111 बीएनएस के तहत की कार्यवाही

 वाराणसी पुलिस ने टॉप 10 अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ हनी के विरूद्ध पहली बार धारा 111 BNS के तहत  कार्यवाही की


वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जनपद के टॉप 10 अपराधियों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत टॉप 10 अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ हनी के विरूद्ध पहली बार धारा 111 बीएनएस में रिमाण्ड प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की गयी। जिसके तहत कम से कम पांच साल की सजा एवं पांच लाख रुपया जुर्माना का प्रावधान है।वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कैण्ट द्वारा खजुरी कैंट निवासी टॉप टेन अपराधी अभिषेक सिंह हनी के ऊपर बड़ी कार्यवाही की है। इसके तहत पहली बार 111 बीएनएस की कार्यवाही की गई।

वादी अरविन्द सिंह पुत्र स्व० महेन्द्र सिंह निवासी S9/68-28 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी अपने बयान में बता रहे है कि मुकदमा नंबर 1496/2019 मान न्यालय वाराणसी मे मेरा तारीख A.C.J.M-1 मे तारीख पेशी थी आज समय 12 बजे से 2 बजे के बीच अभिषेक सिंह उर्फ हन्नी न्यालय कचहरी आ रहा था तभी रास्ते में नवीन पार्क के सामने शौचालय के आस पास रोक कर धमकी देते हुऐ कहा कि मुझे एक लाख रुपये दे दो नहीं तो जान से मार देंगे और मुझे मां बहन की भद्दी गाली देने लगा। कमिश्ररेट वाराणसी के टॉप 10 अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ हनी के विरूद्ध पहली बार धारा 111 बीएनएस में रिमाण्ड प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की गयी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post