वाराणसी में महाकुंभ से शुक्रवार को गंगा नदी में स्नान करने व काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन हेतु हजारों लोग पहुंचे ६घंटे क़तार में लग कर भी दर्शन नहीं हो पाया स्थानीय पुलिस ने महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए दशाश्वमेध घाट से गिरजाघर चौराहे तक
अतिक्रमण कारियों को हटाकर मार्ग सुगम कराया महाकुंभ से आए यात्रियों ने बताया कि हम कतार में खडे हैं कुछ पुलिस कर्मी लोगों को बीच में प्रवेश करा रहे हैं जिससे परेशानी हो रही है।भीड़भाड़ वाले स्थान से अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने खदेड़ा और हिदायत दी गई की अपनी अपनी दुकान ठेला खोमचा सड़क के किनारे न लगाए जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है पुलिस द्वारा सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया गया ।
Tags
Trending