काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुरेश कुमार खन्ना वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री के कर कमलों द्वारा साकेत नगर पार्क में किया गया।।
जिसमें कैंट विधायक सौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे एवं संयोजक शालिनी यादव उपस्थित रही। वही मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आज यहां पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया मै धन्यवाद देना चाहता हूं यहां के संयोजिका को अपने विधायक को अपने पार्टी के सभी पदाधिकारी को और विशेष रूप से वन विभाग को जिन्होंने एक सुरक्षित स्थान पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा है वर्तमान में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए और एयर क्वालिटी इंडेक्स की जो संभावना समस्या हमारे सामने आ रही है उसको मिनिमाइज करने के लिए हमारे पास सस्ता और अच्छा इलाज है कि हम ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित स्थानों पर वृक्षारोपण करें योगी जी की सरकार में इसका बहुत बड़ा ध्यान दिया गया है और मोदी जी ने खासतौर से अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने का आह्वान भी किया है । आज आवश्यकता इस बात की है कि हम एनवायरमेंटल डिसबैलेंस को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें अभी हम जो लक्ष्य है उससे हम बहुत दूर है इसलिए लगातार हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि यह आगे बढ़े ।