बीएचयू दृश्य कला संकाय का चित्रकला विभाग एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है जिसका शीर्षक 'बनारस घाटः इसकी सुंदरता एवं आध्यात्मिकता' है। यह कार्यशाला 27 जनवरी से 02 फरवरी, 2025 तक चलेगी।
इस कार्यशाला में पधारे प्रसिद्ध कलाकारों के बनारस घाट से संबंधित अपने कलाकृतियों के माध्यम व हुनर से यहां के छात्र-छात्राएं अवगत होंगे। इस महाकुंभ माह में चित्रकला विभाग अपने इस राष्ट्रीय कार्यशाला के माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं के ज्ञान व कौशल में वृद्धि के साथ-साथ विश्वविद्यालय की गरिमा व ख्याती को भी बढ़ाने का कार्य करेगी। कार्यशाला मे तैयार अमूल्य कृतियों को धरोहर के रूप में विभाग संग्रहीत रखेगा।कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के रेक्टर द्वारा 27 जनवरी, 2025 को किया जाना है। यह कार्यशाला बनारस घाट की सुंदरता और आध्यात्मिकता को प्रदर्शित करने का एक अवसर होगा। कार्यशाला मे कार्य करने हेतु विभाग प्रसिद्ध चित्रकारों को कैनवास कलर एवं अन्य सामाग्री भी उपलब्ध कराएंगे।