श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की दो किलोमीटर की परिधि में मीट बेचने वाले 12 दुकानदारों के खिलाफ थाना चौक, दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 15 जनवरी 2024 को नगर निगम के पाबंदी आदेश के क्रम में की है। नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. संतोष पाल ने शुक्रवार को 26 मीट विक्रेताओं के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी।उन्होंने 50 से अधिक मीट कारोबारियों को नोटिस दी थी।
डा. संतोष पाल ने बताया कि बेनियाबाग, नई सड़क, हड़हासराय में करीब 50 से अधिक मीट-मांस कारोबारियों को नोटिस दिया गया है। इसमें तीन दिनों में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दो किलोमीटर की परिधि में मीट की दुकानें बंद नहीं करने पर एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। अधिकांश कारोबारी नोटिस को लेकर गंभीर नहीं दिखे तो विधिक कार्रवाई की गई है।डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि 12 विक्रेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।