महाकुंभ 2025 को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन की पुलिस अलर्ट हुई। वाराणसी की हृदयस्थली कहीं जाने वाली गोदौलिया पर एडीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवानों ने पैदल गश्त किया एडीसीपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज दशाश्वमेध में गश्त की गई और साथ ही साथ 13 और 14 जनवरी को जो प्रमुख घाटों पर स्नान होगा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज जल पुलिस की तरफ से और एनडीआरएफ की टीम के साथ पूरा भ्रमण किया गया।
जितनी भी सुरक्षा व्यवस्था है सीसीटीवी कैमरा सबको निर्देशित किया गया है साथ ही साथ ही विभिन्न घाटों पर जहां पुलिस की ड्युटिया लगी है कहां-कहां बैरिकेटिंग की व्यवस्था है उसका भी भ्रमण करके आवश्यक निर्देश दिया गया है जो लोग अतिक्रमण किए हैं उनको सख्त निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण न करें और जिस तरह से पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था अभी भी वह चलेगा साथ ही साथ सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।