युवक से मार पीट की घटना में दुकानदार सहित हमलावरों पर केस दर्ज, दुकान से हटाया गया अतिक्रमण

दुर्गाकुंड उपेंद्र नगर कालोनी में स्थित सीएमओ कार्यालय के पिछले गेट पर स्थित चाय की अड्डे पर बृहस्पतिवार की रात हमलावरों ने कृष्ण कुमार के ऊपर चाकू रॉड से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में सिर में गंभीर चोट लगने से कृष्ण कुमार बेहोश हो गया।

मारपीट की सूचना पर पहुंची भेलूपुर थाने के पुलिस कर्मियों ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। साथ मैं  मनबढ़ चाय दुकान संचालक सहित हमलावरों को हिरासत में लिया।पीड़ित के पिता अनिल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने जयंत यादव रामजन्म यादव सुनील  यादव अवनेश यादव उर्फ सोनू सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चाय की दुकान पर महीने भर में तीसरी घटना होने के बाद भेलूपुर पुलिस शिकायत पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के पिछले गेट अवैध दुकानों को हटवाया है। तीसरी घटना से पुलिस प्रशासन एकदम एक्शन मूड में दिखाई दी प्रशासन लगातार क्षेत्र में ग्रस्त करती हुई दिखाई दे रही है, दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रशांत शिवहरे अपने टीम के साथ क्षेत्र मैं कानून व्यवस्था को बनाए रखा  l वहीं थाना अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा आगे ऐसी कोई घटना ना हो दुकानदारों पर इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी l



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post