डीएवी पीजी कॉलेज के आईक्यूएसी के अंतर्गत संचालित यूजीडीसीए, कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में 'साइबर सिक्योरिटी पर विशेष परिचर्चा' का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शांतनु सौरभ ने बताया कि वर्तमान समय मे अत्यंत प्रासंगिक साइबर सुरक्षा के विषय पर व्यापक विमर्श हेतु एक दिवसीय परिचर्चा आयोजित की गई है, जिससे विद्यार्थी इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। कार्यक्रम में साइबर कानून के जानकारों के साथ साथ साइबर पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए। वक्ताओं में मुख्य रूप से बीएचयू, विधि विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मयंक प्रताप, वरिष्ठ अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी, साइबर थाना, वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित कई साइबर एक्सपर्ट शामिल रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल विशिष्ट रूप से उपस्थित रहेंगे।