सभापति उत्तर प्रदेश विधान परिषद वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की हुई बैठक

सभापति उ0 प्र0 विधान परिषद वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति द्वारा आज सर्किट हाउस सभागार  जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में सभापति पवन सिंह चौहान ने बताया कि आज विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रशासनिक कार्यों के अलावा वित्तीय कार्यों में हो रहे विलंब पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि जनपद वाराणसी में प्रत्येक कार्य समय बद्ध तरीके से पूर्ण किए जा रहे हैं। अगर किसी कार्य में विलंब हो रहा है तो उसमें कोई तकनीकी कारण है। इसलिए जनपद वाराणसी के प्रशासनिक कार्यों से समिति पूर्ण रूप से संतुष्ट है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में होने जा रहे महाकुंभ  में भी जनपद की तैयारियां पूर्ण है जिस प्रकार से कुंभ में 40 से 50 करोड लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है उसी प्रकार जनपद वाराणसी में भी इस दौरान 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है उनके लिए भी रेलवे सहित अन्य प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं घाटों के अलावा यातायात तैयारी की भी समीक्षा की गई वाराणसी जिला प्रशासन ने कुंभ के लिए बेहतर इंतजाम आश्वासन दिया है। बैठक में अधिकारियों के साथ-साथ समिति के विभिन्न सदस्य भी उपस्थित रहे।









Post a Comment

Previous Post Next Post