वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदनपुरा में बंद पड़े सैकड़ो साल पुराने मंदिर आज प्रशासन की मौजूदगी में खोल दिया गया, वर्तमान में मंदिर में अंदर मलबा भरा हुआ है जिसे पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में नगर निगम की टीम के मदद के सफाई का काम चालू है, लम्बे समय से बंद होने के कारण मंदिर के गर्भगृह में मिट्टी जमा है, वही अब तक हटाये गए मलबे के अंदर से तीन खण्डित शिवलिंग के अवशेष मिले है, मुस्लिम क्षेत्र होने के कारण मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है खुद एडीएम सिटी और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी सहित कई एसीपी और अधिकारी मौजूद है।
बनारस के मदनपुरा जो मुस्लिम आबादी वाला क्षेत्र है इस क्षेत्र में बीते 15 दिसम्बर को सनातन रक्षक दल ने एक बन्द मंदिर को मिलने का दावा किया था जिसके बाद से लॉ एन्ड आर्डर को मेनटेन करने के लिए तत्काल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था आज जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने स्थानीय मुस्लिम बन्धुओं के साथ हिन्दुओ के बातचीत करने के बाद आज दोपहर मंदिर का कपाट खोल साफ सफाई शुरू कराई, मंदिर के अंदर से तीन खण्डित शिवलिंग मिले है जिसके सनातन रक्षक दल के लोगो ने जलाभिषेक कर हर- हर महादेव के उद्घोष के साथ स्थान देवता का पूजन किया, वही खरवास के बाद मंदिर के शिखर पूजन और नए शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा भी कराई जाएगी।मदनपुरा के बन्द मंदिर के कपाट खुलने के बाद मलबा हटाये जाने के बाद गर्भगृह के तीन खण्डित शिवलिंग मिले है, वही प्रशासन के असफ़रो ने बताया भी अभी मौके पर नगर निगम के कर्मचारियों की मदद के मलबा हटाया जा रहा है साथ ही एडीसीपी ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है, शन्ति व्यवस्था कायम है।