सपा कार्यकर्ताओं ने चाइनीज मंझे के खतरों के प्रति किया जागरूक

चाइनीज मांझे से मर्डर का मुद्दा अक्सर तूल पकड़ लेता है। ये वो जुर्म है जिसमें आसमान से कत्ल हो जाता है और सबूत के नाम पर सिर्फ एक तेज़ धार धागा होता है। पुलिस के सामने कातिल को पकड़ना एक बड़ी चुनौती हो जाती है। वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने चाइनीज मांझे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुहिम शुरू की है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित करना है।

इस मुहिम के तहत, सपाजनों ने बुधवार को दुर्गाकुंड में ठेला लगाकर धागा वाला मांझा और पतंग बच्चों के बीच बांटे। यह एक जागरूकता अभियान है जिसका उद्देश्य लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों के बारे में बताना है। महामृत्युंजय मंदिर के महंत एवं समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने बताया कि चाइनीज मांझा पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक चाइनीज मांझा पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता।वाराणसी में कातिल मांझा की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। खरीदने वाला दुकानदार को सिर्फ मज़बूत कोड वर्ड प्लास्टिक कहता है और दुकान दार खुद ही माझा दे देता है। एक दुकानदार ने बताया कि चाइनीज मांझे की डिमांड अधिक है उस पर बचत भी अधिक होती है या 200 से 1000 रुपए तक आसानी से बिक जाता है मांझे के लिए कस्टमर ₹300 के बजाय  800 से 1000 रुपए तक देने को तैयार हो जाते हैं।









Post a Comment

Previous Post Next Post