उत्तर प्रदेश दिवस पर अवध शिल्पग्राम,लखनऊ मे आयोजित एक कार्यक्रम में CM योगी, आनंदी बेन पटेल व भारतीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नीसंग शिल्पग्राम मे आकरकर बीएचयू युवा कलाकारों का खूब तारीफ किये। बता दे की इन कलाकारों का चंयन राज्य ललित कला अकादमी द्वारा इंस्टालेशं आर्ट मे 10 युवाओं का किया गया था।
जिसमे इन कलाकरो ने सविधान की किताब का प्रतिरूप, अशोक चक्र, प्रयागराज कुंभ, शिवलिंग् बना कर सबके मन मोह लिए। इन कलाकृति को बनाने वाले कलाकार सतीश कुमार पटेल, किशन चौहान, दिनेश कुमार सूरज, सुशील, विकाश, अमित द्वारा बनाय गयी थी। इस कार्यक्रम का आयोजक ललित कला अकादमी की निर्देशिका डा, श्रद्धा शुक्ला, उपनिर्देशिक प्रफुल्ल रॉय ने किया।यह कार्यक्रम 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगी।
Tags
Trending