कमिश्नरी कार्यालय में कमिश्नर कौशलराज शर्मा द्वारा किया गया झंडोतोलन, पौधारोपण कर संविधान के ली गई शपथ

कमिश्नरी कार्यालय में कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा राष्ट्रीय पर्व 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संविधान की शपथ लेने के साथ ही परिसर में पौधे लगाए गए। इस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया है

इसके बाद संविधान की शपथ ली गई संविधान के द्वारा हमें कर्तव्य और अधिकार प्रदत्त है सभी को जन जन तक पहुंचाएंगे और साथ ही संविधान में अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए अपने काम को ज्यादा से ज्यादा अच्छा करने का प्रयास करेंगे। ताकि वाराणसी कमिश्नरी ki की जनता जो अपने काम लेकर यहां आती है उनके काम बहुत अच्छे से हो सके और जो लोगों की अपेक्षाएं पर खरे उतर सके। उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल के सभी लोगों को मैं इसकी बधाई देता हूं कि गणतंत्र दिवस आज ऐसा दिन है जब संविधान लागू हुआ था और संविधान में हमें अपनी निष्ठा आज व्यक्त करनी चाहिए संविधान में हमारे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी दिए गए हैं उन कर्तव्यों का भी पालन करते हुए एक दूसरे नागरिकों के साथ बहुत ही प्रेम सौहार्द का वातावरण बनाकर देश को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। पादरोपण कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि विशेष दिवस की स्मृति में पौधारोपण किया जाता है नई पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा मिलती है। इसके तहत पौधारोपण किया गया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post