राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन , उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा वाराणसी द्वारा निजीकरण के विरोध में तिरंगा यात्रा किया गया। यात्रा का शुभारंभ भेलूपुर उपेंद्र वाराणसी से समय मध्यान्ह 12:00 बजे हुआ। तिरंगा यात्रा में वाराणसी जनपद के समस्त सदस्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यात्रा में सदस्यों द्वारा तिरंगा झंडा एवं राष्ट्र हित में ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण बंद करो के आह्वान की तख्तियां लेते हुए प्रतिभागी किया गया। तिरंगा यात्रा कमच्छा रोड भेलूपुर, सिगरा चौराहा, सिगरा होते हुए भारत माता मंदिर काशी विद्यापीठ वाराणसी तक पहुंचा।यात्रा के दौरान वाराणसी क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का सराहना करते हुए समर्थन एवं सहयोग प्रदान किया गया। यात्रा के दौरान प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस एवं मीडिया द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान हुआ, जिसकी राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन हार्दिक आभार ज्ञापित करता है। यात्रा बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
यात्रा का समापन भारत माता मंदिर पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी सदस्यों द्वारा संविधान एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियमों के दायरे में नियमानुसार कार्य करने का संकल्प लेकर किया गया। यात्रा का समापन अपराह्न 03: 00 बजे हुआ।इस तिरंगा यात्रा में केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 अवधेश यादव,केंद्रीय उपमहासचिव इं0 दीपक गुप्ता , पूर्वांचल सचिव नीरज बिंद, पंकज जयसवाल, ज्योति भास्कर सिंहा, मनीष राय, पुष्कर उपाध्याय, सतीश बिंद, प्रमोद कुमार, रवि चौरसिया गुलाबचंद प्रजापति, अभिषेक मौर्य, दीनदयाल कुमार, शिवजीत यादव, ई लालब्रत प्रजापति, रेनू मौर्या, दीपा मौर्या, ई दीपू प्रजापति, केपी बैजू , ई जाकिर अली, ई सुखदेव स्वरूप रस्तोगी, ई कल्लू राम यादव कुमार आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे