नेवादा सुंदरपुर स्थित भाटिया चिल्ड्रन एकेडमी में 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर एसके भाटिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया
इसके बाद सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गया और झंडे को सलामी दी इसके बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत नृत्य इत्यादि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गई भारत माता देश के वीर जवानों और अलग-अलग प्रांतों को प्रदर्शित करते हुए बच्चे विभिन्न वेशभूषाओं में मौजूद रहे और विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर एसके भाटिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संविधान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई
प्रभात फेरी के दौरान बच्चे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते चल रहे थे प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।