धर्म और आस्था की नगरी काशी जहां लोग गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जाते हैं वही इस समय महाकुंभ से लौट रहे या जा रहे लोगों को वाराणसी नगर निगम में बहुत ही बुरा अनुभव दिया है वाराणसी नगर निगम के स्वचालित शौचालय ने जहां लोगों को सुविधा प्रदान की है वहीं इसके रखरखाव के जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य से विमुख दिखे उन्हें यह भी परवाह नहीं है कि लोग पूरे देश से प्रयागराज आ रहे हैं उसके बाद वह सीधे काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं।
वहीं शिवसेना जिला प्रमुख अजय सिंह अज्जू से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरी अभी-अभी नगर निगम के सिगरा जोन के इंस्पेक्टर से बात हुई है उनका कहना था कि इस गाड़ी की टंकी जिसमें मालवा भरा जाता है वह खराब हो गई थी रात में हम लोग बहुत प्रयास किए परंतु यह ठीक नहीं हो पाया है अजय सिंह ने बताया कि जब मैंने कहा कि यह कार्य आपको रात में एक पानी के टैंकर जो कि धुलाई करते हुए चलता साथ में रखकर रात में ही करवा देना चाहिए था तो इस बात पर अधिकारी का कोई जवाब नहीं आया अधिकारी ने कहा कि मैं अभी टैंकर भेजता हूं जिससे सफाई हो जाएगी और यह गाड़ी कहीं किनारे लगवा दिया जाएगा आगे बताया कि इसकी शिकायत हम लोग उच्च अधिकारियों एवं बनारस के महापौर अशोक तिवारी से करेंगे।