गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कलेक्ट्रेट समेत सभी विभागों, विद्यालयों में ध्वजारोहण हुआ. इसके अलावा जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए.वहीं शहर भर में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने भी अपने अपने तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया. इस क्रम में पांडेयरपुर स्थित नई बस्ती में दिल्ली क्राइम संस्था द्वार भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता विशाल सिंह, समाजसेवी डंपी तिवारी के साथ ही लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजकुमार और चौकी इंचार्ज पांडेयपुर श्रीराम उपाध्याय मौजूद रहे.
संस्था की तहसील हेड तरन्नुम खान ने माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया.झंडारोहण विशाल सिंह और डंपी तिवारी द्वारा किया गया.झंडारोहण के उपरांत तरन्नुम खान ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित उपकरण वितरित किए क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को कंबल भी वितरित किया गया. वहीं तरन्नुम खान ने बताया कि आज उनकी संस्था दिल्ली क्राइम द्वारा यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था.जिसमें हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है.उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा सैदव ही गरीब - असहायों के लिए तत्पर रहती है.इस अवसर पर संस्था की तहसील हेड तरन्नुम खान, प्रियंका दीक्षित, कल्लू भाई, जावेद खान,इरशाद सिद्दीकी,जितेंद्र पांडे, रानी गुप्ता , आंचल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।