उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पर्व 76वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया.इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ,संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत अधिकारी मौजूद रहे
वहीं ध्वजारोहण के पश्चात समस्त पुलिस बल को संविधान की शपथ दिलायी गयी.वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आप सभी को मैं गणतंत्र दिवस बधाई देता हूँ और स्वागत करता हूँ बनारस की अपनी पूरी टीम का,पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,सभी अधिकारी, अपने जवानों का,जिन्होंने यहां पर राष्ट्रीय पर्व को एक नई ऊंचाई दी,यहाँ पर शानदार परेड का प्रर्दशन हुआ.
जो जवान हमारे परेड में शामिल हुए मैं उनको भी बधाई देता हूँ.आज पूरी दुनिया नये भारत का दर्शन कर रही है.अभी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आप सब लोगों ने नये भारत का दर्शन किया.भारत के पुरूषार्थ से पूरी दुनिया परिचित हुई.।
Tags
Trending