डर्बी शायर क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि राज नारायण पार्क बेनिया बाग उनके चबूतरे पर मनाया गया। क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर ने बताया आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को उनको गोली मारकर हत्या की गई इसी गांधी चबूतरे पर उनकी अस्थि कलश यहां पर रखकर और तमाम चाहने वालों ने नम आंखों से अस्थि कलश को विदा किया ।
अंत में उन्होंने कहा कि भारत सरकार को 30 जनवरी के दिन महात्मा गांधी जी की शहादत दिवस के दिन पूरे भारतवर्ष में अवकाश की घोषणा करना चाहिए । इस शहादा दिवस के कार्यक्रम में हैदर मुलाई धीरज यादव रामकिशोर रशीद शेख इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Trending