महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण जनवरी माह में विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि, मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन हेतु किए प्रबंध

महाकुम्भ 2025 के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ के पलट प्रवाह के कारण जनवरी माह में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष व्यवस्था की है। मंदिर परिसर में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता व्यवस्था हेतु अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। दर्शनार्थियों की सुगमता हेतु विशेष मार्ग दर्शन एवं लाइन व्यवस्था भी बनाई गई है जिससे सहज एवं सुरक्षित व्यवस्था रहे।

महाकुम्भ आयोजन के सफल संपन्न होने की दिशा में मंदिर प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सभी से अपील है कि स्थानीय पुलिस, प्रशासन और मंदिर के निर्देशों का पालन  करें और अन्य भक्तों का भी ध्यान रखते हुए संयम,भक्ति और श्रद्धा के साथ बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन करें।



Post a Comment

Previous Post Next Post