पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी तर्ज पर सुसुवाही में चितईपुर थाना द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें दुकान के बाहर जितना भी अतिक्रमण किया गया था जिसने भी अपनी होर्डिंग रखी हुई थी उसे तत्काल प्रभाव से जप्त कर लिया गया।
पुलिस टीम ने कहा कि बार-बार मना करने पर भी दुकानदार इस चीज को नहीं मानते थे इसलिए आज उनके सामान को जप्त करके थाने भेज दिया गया। वही सब इंस्पेक्टर से बात करने पर बताया कि आज हर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जा रहा है इसी के तहत आज ये कार्यवाही की जा रही है ।
इसी कड़ी में डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीना के नेतृत्व में पांडेयपुर चौराहे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिसमें एडीसीपी नीतू कात्यान, एसीपी विदुष सक्सेना एवं लालपुर थाना प्रभारी मौजूद रहे।डीसीपी ने बताया कि कई बार हम लोगों को कंप्लेंट आती है कि शहर में जगह-जगह अतिक्रमण हुआ है आवागमन में भी बाधा उत्पन्न होती है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है ।
सभी दुकानदारों को निर्देशित भी किया जा रहा है कि आप लोग अतिक्रमण सड़कों पर ना करें जो भी अतिक्रमण करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी डीसीपी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलता रहेगा अभी यह दो दिनों का अभियान है जिस दुकानदार के द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है उसका सामान भी जप्त किया जा रहा है और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस द्वारा मुकदमा चलानी जप्तिकरण आदि की भी कार्रवाई द्वारा की गई है