महाकुंभ से काशी पहुंचे लोगों से के. टीवी ने की खास बातचीत

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में इस समय प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशेष श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं उन्ही में से कुछ श्रद्धालुओं से उनकी प्रयागराज और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी के अनुभव को जानने के लिए रात में KTV की टीम बनारस में हाइवे पर बने पार्किंग पर लोगों का हाल चाल लेने निकली ।  

लगभग सभी के अनुभव और विचार एक से थे कुछ ने कहा कि हम लोग धन्य है या हमारी पीढ़ी धन्य है जो 144 साल में लगे इस महा कुंभ में स्नान किए। कुछ लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 40 करोड़ श्रद्धालुओं के हुजूम को संभालने का काम किया है यह कोई मामूली बात नहीं है मौनी अमावस्या को लगभग 9 करोड़ से ज्यादा लोग एक छोटी सी जगह पर इकट्ठा थे उनको मैनेज करने एक एक चीज की मॉनिटरिंग खुद करना कोई आम बात नहीं है। KTV news की टीम ने रात 12 बजे प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं का हाल चाल जाना और यहां कई कमियां भी मिली यहां लाखों की संख्या में बस ,कार और अन्य साधनों से जो भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे ,महिलाएं ,बुजुर्ग आदि है जिनके मूल भूत सुविधा जैसे पीने के पानी , शौचालय, आदि की व्यवस्था जो वाराणसी के प्रशासन को करना है नहीं कर पाई है जिससे महिलाएं बुजुर्ग हर किसी को परेशानी हो रही है। इसके अलावा यहां ऑटो वाले अतिथियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। बाईपास से ऑटो मनमाना किराया वसूल रहे हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post