लहरतारा स्थित कबीर किया मोटर्स में सेल्टास एसटीके ऑप्शनल मॉडल की लांचिंग हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआई के रीजनल मैनेजर वी कबीर किया मोटर्स के मैनेजर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद पूरी टीम के साथ केक काटकर कार की लांचिंग हुई। कबीर किया मोटर्स के सिर्फ एग्जीक्यूटिव अतुल कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक फीचर्स के साथ बजट को ध्यान में रखते हुए इसकी लांचिंग की गई है।
विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवार को ध्यान में रखा गया है पहले 17 लख रुपए खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब 15 लाख में ही अत्याधुनिक फीचर्स के साथ कार लॉन्च की गई है। उन्होंने बताया कि इसमें पैरानोमिक सनरूफ एलइडी डीआरएल दिया गया है लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए कम बजट में इस एडवांस फीचर के साथ लॉन्च हुई यह कार सभी को बेहद पसंद आएगी।
उन्होंने बताया कि कबीर किया मोटर्स हमेशा अपने ग्राहकों की मांग को और पसंद को सर्वोपरि रखता है जिसे ध्यान में रखते हुए मॉडल अपग्रेड किया जा रहे हैं। और इसी कड़ी में लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन के साथ सेल्टास एसटीके ऑप्शनल मॉडल लॉन्च हुआ है।