हर साल के भांति इस साल भी मकर संक्रांती के शुभ असवर पर हरिश्चंद्र पी जी कालेज के पूर्व पुस्तकालय मंत्री व चौखंडीवीर सेवा संस्था के तत्वाधान में बड़ी पियरी चौखंडीवीर मंदिर के पास समस्त भक्तों को खिचड़ी वितरण किया गया तथा साथ ही साथ संस्था के सदस्यों द्वारा बाबा के प्रांगण में अपना अपना श्रमदान दे कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया ।
जिसमें भक्तो ने बाबा का प्रसाद पा कर पुण्य के भागी बने । संस्था के सदस्यों ने यह संदेश दिया की आप सभी लोग अपने अपने बच्चों को चाइना मंझा के इस्तमाल से रोके और अपने व अपने परिवार की रक्षा स्वयं करें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सन्नी केशरी, मोनू गुप्ता, संजय कसेरा, गौरव केशरी, सुनील कसेरा, राज केशरी आदि संस्था के लोग व भक्तगण उपस्थित रहे।