मां विशालाक्षी देवी मंदिर के महंत परिवार द्वारा जरूरतमंदों में खिचड़ी सामग्री का हुआ वितरण

मकरसंक्रांति पर्व को देखते हुए विशालाक्षी देवी मंदिर के महंत परिवार द्वारा आशापुरी कालोनी में सैकड़ो असहाय लोगों में खिचड़ी के कच्चे सामान चावल, दाल,घी,तेल सब्जी सहित अनेकों सामान राधेश्याम दुबे एव कन्हैया दुबे सहित परिजनों ने वितरित किया ।

बाबा विश्वनाथ मां अन्नपूर्णा से यहीं प्रार्थना किया गया कि सभी का यह त्यौहार उल्लास पूर्वक मने सभी के जीवन में खुशियां आए इसी कामना के साथ यह आयोजन संपन्न किया जाता है मंदिर परिवार के सदस्यों ने कहा कि आगे भी मंदिर परिवार ठंड को देखते हुए अन्य चीजों का वितरण करता रहेगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत राकेश पाठक ,रुद्र दुबे ,दुर्गा दुबे,उपस्थित थे।








Post a Comment

Previous Post Next Post